Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिद्धि सिद्धि सहित पधारो ,मंगलमूर्ति गणेश, शुभ ला

 रिद्धि सिद्धि सहित पधारो ,मंगलमूर्ति गणेश,
शुभ लाभ का दो आसरा ,कटे सकल क्लेश,

भर दो  फिर से हृदयों में,राधा कृष्ण सी प्रीत,
हर युगल बन जाये फ़िर , राम सिया से मीत,

जो भरा मनों में मैल है ,कर दो उसका अन्त,
गायेंगे जयकार तेरी, फ़िर सब जीवन पर्यन्त,

द्वेष भाव को दूर करो ,बस इतना दो वरदान,
फ़िर लुटे ना कोई द्रौपदी ,हो स्त्री का सम्मान,

हर घर मे भाई लक्ष्मण हो,हर घर मे हो राम,
ना बंटवारा हो प्रेम का,ये रीत चले अविराम,

बस विनती ये सुन लीजिए ,हे पार्वती नंदन,
मैं शीश झुकाऊँ चरणों मे,बारम्बार करूँ वन्दन।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #श्रीगणेशाय