White बदलाव प्रकृति का नियम हैं उम्मीद है इसलिए ज़िन्दगी में संयम हैं अब भी मोहब्बत ज़िंदा हैं दुनिया के दर्द में इसलिए आज आप हैं , इसलिए आज हम हैं चंद पैसों के लिए बिक रहा इंसानों का ईमान जीवन में हर कोई अपने मतलब के लिए हो रहा बेईमान जग रहा लोगों के दिलों में शैतान आज कल कहाँ हो रहा औरत का सम्मान सब ढूंढ रहे एक दूसरे के हुनर में अपनी पहचान इसलिए सोने से पहले यह आँखें नम हैं आज कल तन्हाई अपनी ज़िन्दगी हो गयी जब से वोह किसी और की सादगी बन गयी खो गयी हम सबके चेहरों की मुस्कान ज़माने की भीड़ में बस हमारी ज़िन्दगी में इसी बात का ग़म हैं जैसे चाहें अपनी ज़िन्दगी में हम पा सकते हैं अपनी शायरी से गैरों को भी अपना बना सकते हैं हर आशिक़ को मोहब्बत करना सिखा सकते हैं हमारे अल्फाज़ों में अब भी इतना दम हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 प्रकृति का नियम 🩷🩷 🩷🩷 जीवन का संयम 🩷🩷 #sunset_time #Sethiji #17October #Trending