Nojoto: Largest Storytelling Platform

______विषयवाचक_विज्ञान______ यद्यपि पढ़ लिया सभी व

______विषयवाचक_विज्ञान______
यद्यपि पढ़ लिया सभी विषयों का विज्ञान
फिर भी नहीं हटा  तुम्हारी तरफ़ से ध्यान
अथवा आध्यात्मिक अध्ययन  करने के बाद
भी अनवरत आती रही मुझको तुम्हारी याद
तथा तुम्हें गाते समय जब पुनः हुआ कंठ जाम
तो त्वरित रुक गये दोबारा मेरे सारे काज-काम।
यही देख तो मुझको नहीं रहता है 
आजकल थोड़ा भी धान पे ध्यान।
हो गये हो  तुम सब्जैक्टिव साइंस 
मेरा मतलब विषयवाचक विज्ञान।। 
                        ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #Subjective_Science
#विषयवाचक_विज्ञान
______विषयवाचक_विज्ञान______
यद्यपि पढ़ लिया सभी विषयों का विज्ञान
फिर भी नहीं हटा  तुम्हारी तरफ़ से ध्यान
अथवा आध्यात्मिक अध्ययन  करने के बाद
भी अनवरत आती रही मुझको तुम्हारी याद
तथा तुम्हें गाते समय जब पुनः हुआ कंठ जाम
तो त्वरित रुक गये दोबारा मेरे सारे काज-काम।
यही देख तो मुझको नहीं रहता है 
आजकल थोड़ा भी धान पे ध्यान।
हो गये हो  तुम सब्जैक्टिव साइंस 
मेरा मतलब विषयवाचक विज्ञान।। 
                        ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #Subjective_Science
#विषयवाचक_विज्ञान
nojotouser4262088293

Vikas Sahni

New Creator