______विषयवाचक_विज्ञान______ यद्यपि पढ़ लिया सभी विषयों का विज्ञान फिर भी नहीं हटा तुम्हारी तरफ़ से ध्यान अथवा आध्यात्मिक अध्ययन करने के बाद भी अनवरत आती रही मुझको तुम्हारी याद तथा तुम्हें गाते समय जब पुनः हुआ कंठ जाम तो त्वरित रुक गये दोबारा मेरे सारे काज-काम। यही देख तो मुझको नहीं रहता है आजकल थोड़ा भी धान पे ध्यान। हो गये हो तुम सब्जैक्टिव साइंस मेरा मतलब विषयवाचक विज्ञान।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni #Subjective_Science #विषयवाचक_विज्ञान