ना अब पहले सी बाते हैं ना अब वो पहले सी आहट है ना कहीं चैन मिलता है दिल को ना चेहरे पर वो मुस्कुराहट है सहमी-सहमी सी कुछ ख्वाईशे हैं रहती कुछ में दुनियादारी की मिलावट है ना बजती है अब धुन वो पुरानी ना हवाओं में अब वो सरसराहट है... ढूँढने से भी नहीं मिलता आख़िर क्यों नहीं मिलता चैन दिल को। #चैननहींमिलता #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi