Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें मैंने बहुत चाहा था वक़्त को वहीं रोकना चाहा

तुम्हें मैंने बहुत चाहा था
वक़्त को वहीं रोकना चाहा था

कैसी अनजान थी मैं
रेत को मुट्ठी में बंद करना चाहा था

तुम दूर हुये मुझसे जिस क़दर
किसी भी पल मैंने वह न चाहा था

पीछे हटे जो क़दम 'निर्झरा'
उनका हर पग पर साथ चाहा था

ज़्यादा की उम्मीद कहाँ की मैंने
तुम्हारे साथ बस दो पल हँसना चाहा था.!
🌹 तुम्हें मैने बहुत चाहा था
वक्त को वहीं रोकना चाहा था..
#चाहत
#योरकोट_हिंदी 
#चाहत_ए_इश्क 
#तुम्हें  
#वक्त़     
#mनिर्झरा
तुम्हें मैंने बहुत चाहा था
वक़्त को वहीं रोकना चाहा था

कैसी अनजान थी मैं
रेत को मुट्ठी में बंद करना चाहा था

तुम दूर हुये मुझसे जिस क़दर
किसी भी पल मैंने वह न चाहा था

पीछे हटे जो क़दम 'निर्झरा'
उनका हर पग पर साथ चाहा था

ज़्यादा की उम्मीद कहाँ की मैंने
तुम्हारे साथ बस दो पल हँसना चाहा था.!
🌹 तुम्हें मैने बहुत चाहा था
वक्त को वहीं रोकना चाहा था..
#चाहत
#योरकोट_हिंदी 
#चाहत_ए_इश्क 
#तुम्हें  
#वक्त़     
#mनिर्झरा