जन्मदिन की ढेरों मिले ख़ुशियों की सौगात तुम्हें,,

जन्मदिन की ढेरों मिले ख़ुशियों की सौगात तुम्हें,,
रहे ना कोई ग़म और ना ही मिले कोई अब दुख तुम्हें,,
मेरी याद से उदासी नहीं चेहरे पर लानी है रौनक़ तुम्हें,,
 दूर नहीं हूँ तुम से अपनी माँ में देख लेना मुझे,
 और हाँ मेरीजान ख़ुद में मेरी छवि लानी है तुम्हें,,
मेरे ना होने का करना ना मलाल खुश होकर
अपना जन्मदिन मनाना है तुम्हें..!!

©पागल_ग्वार 
  #Dad's_gift_for_Akku
#हैप्पी_बर्थडे_अक्कू
#jamsheed_dairy
play