Nojoto: Largest Storytelling Platform

शून्य तकरारों में चैन मिले एक मौन में मेरी रैन कट

शून्य

तकरारों में चैन मिले
एक मौन में मेरी रैन कटे,
हम जोड़ चुके हैं सब हिस्से
दिल को अपने ना जोड़ सके,
आंख मूंदे तो यादों में
आंख खोलें तो वादों में,
हम कितना कुछ सच मान लिए
उन प्यारी प्यारी बातों में,
जहां बोल के उसने बंजर मन
सुंदर सा वन कर डाला था,
और गले लगा के ये जीवन
चंदन वंदन कर डाला था,
अब विरह वेदना झेल रहीं
उन कविताओं संग रहता हूं,
मैं खुद स्थिर व्यक्तित्व हुआ
पर उन यादों में बहता हूं,
अब यहीं पे तन्हा बैठा हूं
ख़ुद से बस खुद की कहता हूं,
इस धरा जहां हैं शून्य प्रेम
मैं उसी जगह पे रहता हूं |

©Shivam Nahar #shoonya #kavita
शून्य

तकरारों में चैन मिले
एक मौन में मेरी रैन कटे,
हम जोड़ चुके हैं सब हिस्से
दिल को अपने ना जोड़ सके,
आंख मूंदे तो यादों में
आंख खोलें तो वादों में,
हम कितना कुछ सच मान लिए
उन प्यारी प्यारी बातों में,
जहां बोल के उसने बंजर मन
सुंदर सा वन कर डाला था,
और गले लगा के ये जीवन
चंदन वंदन कर डाला था,
अब विरह वेदना झेल रहीं
उन कविताओं संग रहता हूं,
मैं खुद स्थिर व्यक्तित्व हुआ
पर उन यादों में बहता हूं,
अब यहीं पे तन्हा बैठा हूं
ख़ुद से बस खुद की कहता हूं,
इस धरा जहां हैं शून्य प्रेम
मैं उसी जगह पे रहता हूं |

©Shivam Nahar #shoonya #kavita
shivamnahar5045

Shivam Nahar

Bronze Star
Growing Creator