मोहब्बत का महीना आया है किसी का इंतजार खत्म होने

मोहब्बत का महीना आया है 
किसी का इंतजार खत्म होने को है 
किसी की एक नई शुरुआत है 
कुछ के दिल मिलेंगे 
और न जाने कितनो के दिल टूटेंगे 
ये फरवरी न जाने साथ अपने 
क्या सौगात लाया है

©Pushpa Rai
  #फरवरी_का_इंतजार 
#मुहब्बत_की_बातें 
#नोजोटो 
#नोजोटोहिंदी 
#हिंदीशायरी
play