Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सच कहते हैं तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं,

White सच कहते हैं तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं, एक ही तो यार था मेरा बस उसके खो जाने से डरता हूं।
वो थी तो दुनियां आबाद, खुशमिजाज सी लगती थी। 
अब समझा मैं भीड़ में तन्हा रहना कैसा लगता है, दीवारों से अपना दुखड़ा रोना कैसा लगता है।
तू मेरी राह तकती मेरा इंतज़ार करती वो दौर अलग था, मेरा तुझसे तेरा उससे वो मोह अलग था।
तेरे जाने की खुशी में घर वो सजाता था, हरबार कुछ अलग सा।
सुना है घर वो सजाती है अब किसी और का, चुरा के फूल मेरी मोहब्बत के जनाजे से।
यकीं होता नहीं बेवफाई का तेरे,मगर तू खुश है गैरों की बाहों में रुसवा करके मोहब्बत को मेरे।
डर लगता था मुझे गर तू छोड़ जाएगी कभी, मर ही जाउंगा करके ये जिंदगी बस नाम तेरे।
और अब तो न मौत आती है ना जिंदगी जीने देती है, हां वफादार तो मैं ही न रहा बेवफाई तो तूने सिद्दत से निभाई।
होकर रहा इक अर्से से मैं जिसका, कहता हुं फिर भी हर वक्त उसे........ ऐ तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं।

©duggu
  #alone_quotes #tanhayi #quote #quoteoftheday