कुछ ख्वाबों का टूटना ज़रूरी है आज समझ आ रहा है कुछ रिश्तों का छूटना ज़रूरी है आज समझ आ रहा है बर्षों से जिन्हे अपना बना कर बैठे उन्हें अब छोड़ना ज़रूरी है कुछ रिश्तों का अब छूटना ज़रूरी है रिश्ते के दोनों छोर सिर्फ हम थे अब वो छोर छोड़ना ज़रूरी है कुछ रिश्तों को तोड़ना ज़रूरी है छूटेगा तो जुड़ने की आस रहेगी इसलिए अब रिश्ते को तोड़ना ज़रूरी है || ©namrata singh after a long time😍 #please_follow_me #SupportMeGuys #nojoto❤