Nojoto: Largest Storytelling Platform

आधुनिकता के विस्तार से जमाना कितना गर्त मे चला गया

आधुनिकता के विस्तार से
जमाना कितना गर्त मे चला गया 
दिखाए नहीं दिखेगा 
सुनाए नहीं सुनेगा 
महसूस करोगे ,गहराई मे जाओगे 
अच्छे से पता लगा पाओगे ||
 
सामुहिकता का उदाहरण देने वाले ,
वो परिवार नहीं रहे
वो त्यौहार नहीं रहे
चार सदस्यो के साथ मे भी 
प्यार के वारतालाप नहीं रहे.

दादा दादी तो,दूर 
इतने दूर हो गए कि 
दूरबीन से भी नजर आने बंद हो गए 
बच्चो को भूखा देख 
पूरे गावं के चक्कर लगाती थी
अपने हाथ से ना खिला ले 
तब तस तृप्त नहीं होती थी
और आज अपनी दोस्तो मे ही 
इतनी व्यस्त हो गई ,कि
अपने ही बच्चो को भूल गई 
भूखा होगा तो अपने आप खालेगा 
यही सुनने की कसर रह गई 

अब कहां वो चुल्हे की रोटी ,
बथूए का साग 
बस सेंडविच-बर्गर मे ही 
हमारी दुनिया सिमट कर रहगई
अपने दिल की बात ,
चाहतो -जरूरतो का पुल 
किसे दिखाएं 
चाचा मामा तो अपना ही 
करीयर बनाने मे व्यस्त हो गए
ले-दे-के बस फेसबुक ईंस्टा पर 
ही स्टोरी डालकर 
अपना मूड बताने का सूझाव रह गया 

यह जमाना ,
किसी एक के बदले तो बदलेगा नहीं ,
और ,सब कोशिश करेंगे नहीं ,
आपस मे वैर-भाव ही इतने हैं 
कि कुछ जरूरी काम बताकर 
दूर रहने मे ही भलाई है |||
----shruti mor #bdlav
आधुनिकता के विस्तार से
जमाना कितना गर्त मे चला गया 
दिखाए नहीं दिखेगा 
सुनाए नहीं सुनेगा 
महसूस करोगे ,गहराई मे जाओगे 
अच्छे से पता लगा पाओगे ||
 
सामुहिकता का उदाहरण देने वाले ,
वो परिवार नहीं रहे
वो त्यौहार नहीं रहे
चार सदस्यो के साथ मे भी 
प्यार के वारतालाप नहीं रहे.

दादा दादी तो,दूर 
इतने दूर हो गए कि 
दूरबीन से भी नजर आने बंद हो गए 
बच्चो को भूखा देख 
पूरे गावं के चक्कर लगाती थी
अपने हाथ से ना खिला ले 
तब तस तृप्त नहीं होती थी
और आज अपनी दोस्तो मे ही 
इतनी व्यस्त हो गई ,कि
अपने ही बच्चो को भूल गई 
भूखा होगा तो अपने आप खालेगा 
यही सुनने की कसर रह गई 

अब कहां वो चुल्हे की रोटी ,
बथूए का साग 
बस सेंडविच-बर्गर मे ही 
हमारी दुनिया सिमट कर रहगई
अपने दिल की बात ,
चाहतो -जरूरतो का पुल 
किसे दिखाएं 
चाचा मामा तो अपना ही 
करीयर बनाने मे व्यस्त हो गए
ले-दे-के बस फेसबुक ईंस्टा पर 
ही स्टोरी डालकर 
अपना मूड बताने का सूझाव रह गया 

यह जमाना ,
किसी एक के बदले तो बदलेगा नहीं ,
और ,सब कोशिश करेंगे नहीं ,
आपस मे वैर-भाव ही इतने हैं 
कि कुछ जरूरी काम बताकर 
दूर रहने मे ही भलाई है |||
----shruti mor #bdlav