कुछ ऐसा कमाल कर दो,के तेरा हो जाऊं ठहर जाओ मुझमें ऐसे,के तेरा बसेरा हो जाऊं समेट लो मुझे अपने आप में,जैसे मैं बारिश, तुम हवा फिर ढ़ल जाऊं तेरे संग बनके रात मैं,तेरे संग ही सवेरा हो जाऊं मिल जाओ तुम ऐसे कभी,जैसे अंधेरों से मिले सुबह छू लो मेरी रूह को तुम,मैं सुनहरा हो जाऊं बन जाओ जीने की वजह तुम,हो जाऊं मैं बेवजह सौंप दूं तुम्हें अपने आप को,मैं फिर कोरा हो जाऊं उठती नहीं निगाह कहीं,कहती नहीं है कुछ जुबां बन जाओ तुम ख़ामोशी मेरी,मैं और गहरा हो जाऊं लाजवाब है पसंद मेरी,तुमसे इश्क है बेशुमार बन जाओ तुम पहचान मेरी,मैं तेरा चेहरा हो जाऊं... #sufipoetry #lovestory #lifepoetry #ishq #hindipoetry #hindishayari #adhuraishq #sufilove