“Promise Day “ रचना नंबर 5 वादा किया तो निभायेंगे बन कर फिज़ा जीवन महकाएंगे हम साथ हैं तो क्या ग़म है तेरा हर सुबह फूलों से सजा देंगे दिन है दस्तूर है मिलकर आज दोनों करते हैं वादा मैं तुझ में जी लूंँ तू मुझ में जी ले आधा आधा कभी वादा किया था साथ निभाने का आज फिर हम तुम मिल कर वादा करते हैं ताउम्र साथ निभाएंगे एक दूजे का हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है कयामत साथ रहेगा हमारा साथ ये वादा है।— % & #kkdrpanchhisingh1 #कोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #kkजश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #kkvalentinesweek2022