Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मोहब्बत तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे, बहु

तेरी मोहब्बत तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे,
बहुत आम है आज कल बहुत खास भी बन जाएंगे,
जिस बात में ना हो तेरी खुशी,
उस बात को हमेशा के लिए भूल ही जाएंगे,
तेरी मोहब्बत में तेरे बहुत करीब आयेगे,
तुझसे शुरु तुझ पर ही खत्म ऐसे भी कभी पल आयेंगे,
अब तक ना हुई ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सबको सुनाएंगे,
तेरी मोहब्बत में हम खुद को भूल जाएंगे,
तुझे पाने की खातिर हर रास्ते पर चल जाएंगे,
तुझ पर हर पल यूँही प्यार लूटायेगे,
तेरी मोहब्बत में तो सनम हम दुनिया से लड़ जायेंगे,
पर तू वादा कर मेरे कहने पर भी कभी मुझे छोड़कर नहीं जाओगे,
मेरे रूठने पर हमेशा तुम ऐसे ही मुझे मनाओगे,
जितना हक से तुम अभी बच्चों की तरह डांटते हो,
ऐसे ही प्यार तुम बुढ़ापे में भी लूटाओगे,
तेरी मोहब्बत में हम न जाने कितना बदल से गए,
पर तुम किसी और के लिए हमें तो नहीं भूल जाओगे,
वादा करो मुझे कभी किसी की खातिर छोड़कर तो नहीं जाओगे,
वक्त, हालात और समाज से डरकर कभी हार तो नहीं मान लोगे। #तेरीमोहब्बत #Teriaashiqi#terajunoon#Truelove #vaada #Saath #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotolines
तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे,
बहुत आम है आज कल बहुत खास भी बन जाएंगे,
जिस बात में ना हो तेरी खुशी,
उस बात को हमेशा के लिए भूल ही जाएंगे,
तेरी मोहब्बत में तेरे बहुत करीब आयेगे,
तुझसे शुरु तुझ पर ही खत्म ऐसे भी कभी पल आयेंगे,
अब तक ना हुई ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सबको सुनाएंगे,
तेरी मोहब्बत तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे,
बहुत आम है आज कल बहुत खास भी बन जाएंगे,
जिस बात में ना हो तेरी खुशी,
उस बात को हमेशा के लिए भूल ही जाएंगे,
तेरी मोहब्बत में तेरे बहुत करीब आयेगे,
तुझसे शुरु तुझ पर ही खत्म ऐसे भी कभी पल आयेंगे,
अब तक ना हुई ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सबको सुनाएंगे,
तेरी मोहब्बत में हम खुद को भूल जाएंगे,
तुझे पाने की खातिर हर रास्ते पर चल जाएंगे,
तुझ पर हर पल यूँही प्यार लूटायेगे,
तेरी मोहब्बत में तो सनम हम दुनिया से लड़ जायेंगे,
पर तू वादा कर मेरे कहने पर भी कभी मुझे छोड़कर नहीं जाओगे,
मेरे रूठने पर हमेशा तुम ऐसे ही मुझे मनाओगे,
जितना हक से तुम अभी बच्चों की तरह डांटते हो,
ऐसे ही प्यार तुम बुढ़ापे में भी लूटाओगे,
तेरी मोहब्बत में हम न जाने कितना बदल से गए,
पर तुम किसी और के लिए हमें तो नहीं भूल जाओगे,
वादा करो मुझे कभी किसी की खातिर छोड़कर तो नहीं जाओगे,
वक्त, हालात और समाज से डरकर कभी हार तो नहीं मान लोगे। #तेरीमोहब्बत #Teriaashiqi#terajunoon#Truelove #vaada #Saath #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotolines
तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे,
बहुत आम है आज कल बहुत खास भी बन जाएंगे,
जिस बात में ना हो तेरी खुशी,
उस बात को हमेशा के लिए भूल ही जाएंगे,
तेरी मोहब्बत में तेरे बहुत करीब आयेगे,
तुझसे शुरु तुझ पर ही खत्म ऐसे भी कभी पल आयेंगे,
अब तक ना हुई ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सबको सुनाएंगे,
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon2

#तेरीमोहब्बत #teriaashiqi#terajunoon#truelove #vaada #saath # #nojotohindi #nojotoapp #nojotolines तेरी मोहब्बत में वो मुकाम पाएंगे, बहुत आम है आज कल बहुत खास भी बन जाएंगे, जिस बात में ना हो तेरी खुशी, उस बात को हमेशा के लिए भूल ही जाएंगे, तेरी मोहब्बत में तेरे बहुत करीब आयेगे, तुझसे शुरु तुझ पर ही खत्म ऐसे भी कभी पल आयेंगे, अब तक ना हुई ऐसी सच्ची प्रेम कहानी सबको सुनाएंगे, #कविता