Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलना रास ना आया पुराना साल सबने कपड़े और हमने रि

बदलना रास ना आया पुराना साल 
सबने कपड़े और हमने रिश्ते ज्यादा बदले ।।

हर दिन रंग भरने चला था मैं ,साल बीतते बीतते मुझे बेरंग कर गए ।।
जनवरी में मरते थे दोनों जिस चेहरे पर ,दिसंबर में चेहरा दिखा तो मुंह फेर लिया ।।

जिनके सामियाना में हुआ करते थे सब अपने, आज देखो हर शख्स पराया हो गया ।।

 कैसे मनाऊं मैं खुशियां आने वाले साल पर, यह साल मेरे मां-बाप का उम्र कम करने आया है।।

ढलते दिसंबर तक जो आंसू पोछा करते थे 
 आज देखो उसके आंसू बहने का वजह बने हैं ।।

 नया साल है नया फजा है मगर दुनिया पुरानी रखना ,गर नहीं दुनिया बनाए तो आशियाने बनाने में  एक और साल लग जाएंगे ।।

 
 #cinemagraph
#नयासाल #नयासंघर्ष #नयामौसम #नयासवेरा #नयादिन #yourquote #yourquotebaba
बदलना रास ना आया पुराना साल 
सबने कपड़े और हमने रिश्ते ज्यादा बदले ।।

हर दिन रंग भरने चला था मैं ,साल बीतते बीतते मुझे बेरंग कर गए ।।
जनवरी में मरते थे दोनों जिस चेहरे पर ,दिसंबर में चेहरा दिखा तो मुंह फेर लिया ।।

जिनके सामियाना में हुआ करते थे सब अपने, आज देखो हर शख्स पराया हो गया ।।

 कैसे मनाऊं मैं खुशियां आने वाले साल पर, यह साल मेरे मां-बाप का उम्र कम करने आया है।।

ढलते दिसंबर तक जो आंसू पोछा करते थे 
 आज देखो उसके आंसू बहने का वजह बने हैं ।।

 नया साल है नया फजा है मगर दुनिया पुरानी रखना ,गर नहीं दुनिया बनाए तो आशियाने बनाने में  एक और साल लग जाएंगे ।।

 
 #cinemagraph
#नयासाल #नयासंघर्ष #नयामौसम #नयासवेरा #नयादिन #yourquote #yourquotebaba