शफर के हद हैं जहाँ तक,चलो चलें हम भी वहाँ तक। पैरों के निशान हैं जहाँ तक,दूर चलें उस कारवाँ तक। फूलों तक,फिज़ां तक,चलो चले छितिज पार वहाँ तक। इस जहां से उस जहां तक,दूर सितारों में आसमां तक।