अच्छाई का मुखौटा पहनकर, बुराई का तीर चलाते हो ख़ुद

अच्छाई का मुखौटा पहनकर, बुराई का तीर चलाते हो
ख़ुद को घायल तो करते हो साथ में दूसरों को भी तड़पाते हों
मन में द्वेष रख, मीठी वाणी बोलकर जो सबका दिल तोड़ रहा है.
मत भूलो ऐ इंसानी रूपी राक्षसों , ऊपर वाला सब देख रहा है. 🎀 ऊपर वाला सब देख रहा है 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़

आज की प्रतियोगिता (Challenge-179) "तेरी मौजूदगी और तेरी गैर मौजूदगी" को जीतने के लिए "ऊपरवाला सब देख रहा है" पर कोलाब करना अनिवार्य है। दो लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। ध्यान रहे यहाँ ऊपर वाले का मतलब CCTV कैमरे से है। कृपया पिन पोस्ट का नियम नम्बर-17 भी पढ़ लीजिएगा। यहाँ दूसरे लेखक को इस प्रकार काॅमेंट करना है--

ऊपर वाला सब देख रहा है
1-
2-
अच्छाई का मुखौटा पहनकर, बुराई का तीर चलाते हो
ख़ुद को घायल तो करते हो साथ में दूसरों को भी तड़पाते हों
मन में द्वेष रख, मीठी वाणी बोलकर जो सबका दिल तोड़ रहा है.
मत भूलो ऐ इंसानी रूपी राक्षसों , ऊपर वाला सब देख रहा है. 🎀 ऊपर वाला सब देख रहा है 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़

आज की प्रतियोगिता (Challenge-179) "तेरी मौजूदगी और तेरी गैर मौजूदगी" को जीतने के लिए "ऊपरवाला सब देख रहा है" पर कोलाब करना अनिवार्य है। दो लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। ध्यान रहे यहाँ ऊपर वाले का मतलब CCTV कैमरे से है। कृपया पिन पोस्ट का नियम नम्बर-17 भी पढ़ लीजिएगा। यहाँ दूसरे लेखक को इस प्रकार काॅमेंट करना है--

ऊपर वाला सब देख रहा है
1-
2-