Nojoto: Largest Storytelling Platform

पानी तुम नाराज़ हो हमसे शायद ...नाराज़ से भी ज़्यादा

पानी तुम नाराज़ हो हमसे
शायद ...नाराज़ से भी ज़्यादा 
यकीनन .....
क्रोध से भड़के हुए हो तुम...!
नहीं पानी की कीमत ....इंसान की नज़र में...!
यह बात अच्छे से ..समझ चुके हो तुम....!
करा देने को एहसास..अपनी अहमियत का....!
नित नये रूप में ..प्रकट हो रहे हो तुम...!
दिखा कर अपनी लीला ...इंसान को भयभीत कर रहे हो तुम...!
कहीं बूदों-सा ..तो..कहीं घनघोर बरस रहे हो तुम...!
जहाँ तुम्हारी उपस्थिती ज़्यादा थी...   
वहाँ से नदारद हो रहे हो तुम...!
जहाँ दिखते कम थे... वहाँ विकराल रूप धर रहे हो तुम...!
कहीं अकाल के रूप में...कहीं बाढ़ के रूप में....
"जनमानस" को "चेता" रहे हो तुम...!
कर ले मानस कद्र पानी की...वरना बूँद-बूँद को तरसेगा वो
अगर अब नहीं सुधरा तो ...अपनी पीढ़ियों को ..
पानी के लिए तरसा देगा वो...!
पानी तुम नाराज़ हो हमसे          
यकीनन क्रोध में हो हमसे...!

मुनेश शर्मा
(मेरी✍️🌈🌈🌈)





 हर तरफ़ पानी पानी हुआ पड़ा है देश भर में।
कहीं पानी हमसे नाराज़ तो नहीं!
#पानीनाराज़है #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
पानी तुम नाराज़ हो हमसे
शायद ...नाराज़ से भी ज़्यादा 
यकीनन .....
क्रोध से भड़के हुए हो तुम...!
नहीं पानी की कीमत ....इंसान की नज़र में...!
यह बात अच्छे से ..समझ चुके हो तुम....!
करा देने को एहसास..अपनी अहमियत का....!
नित नये रूप में ..प्रकट हो रहे हो तुम...!
दिखा कर अपनी लीला ...इंसान को भयभीत कर रहे हो तुम...!
कहीं बूदों-सा ..तो..कहीं घनघोर बरस रहे हो तुम...!
जहाँ तुम्हारी उपस्थिती ज़्यादा थी...   
वहाँ से नदारद हो रहे हो तुम...!
जहाँ दिखते कम थे... वहाँ विकराल रूप धर रहे हो तुम...!
कहीं अकाल के रूप में...कहीं बाढ़ के रूप में....
"जनमानस" को "चेता" रहे हो तुम...!
कर ले मानस कद्र पानी की...वरना बूँद-बूँद को तरसेगा वो
अगर अब नहीं सुधरा तो ...अपनी पीढ़ियों को ..
पानी के लिए तरसा देगा वो...!
पानी तुम नाराज़ हो हमसे          
यकीनन क्रोध में हो हमसे...!

मुनेश शर्मा
(मेरी✍️🌈🌈🌈)





 हर तरफ़ पानी पानी हुआ पड़ा है देश भर में।
कहीं पानी हमसे नाराज़ तो नहीं!
#पानीनाराज़है #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

हर तरफ़ पानी पानी हुआ पड़ा है देश भर में। कहीं पानी हमसे नाराज़ तो नहीं! #पानीनाराज़है #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi