Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूत भूत भूत डर से कितना डराओगे हर वर्तमान को, बच्च

भूत भूत भूत
डर से कितना डराओगे हर वर्तमान को,
बच्चा समझ रखा है क्या, फिर,
बिगाड़ रहे हो भविष्य को तुम,
भूत में तेरे सरसों में भूत है,
भूत को निचोड़ निकाल ही डाले,
डाले दे बोतल में जिन्न वो,
अंचार डाले कोई चटखारे ले,
या बचे कोई बोतल खोलने से,
भविष्य बचेगा,दशा बचेगी,
दिशा बचेगी,देश बचेगा।

©BANDHETIYA OFFICIAL #भूत का डर!

#cycle
भूत भूत भूत
डर से कितना डराओगे हर वर्तमान को,
बच्चा समझ रखा है क्या, फिर,
बिगाड़ रहे हो भविष्य को तुम,
भूत में तेरे सरसों में भूत है,
भूत को निचोड़ निकाल ही डाले,
डाले दे बोतल में जिन्न वो,
अंचार डाले कोई चटखारे ले,
या बचे कोई बोतल खोलने से,
भविष्य बचेगा,दशा बचेगी,
दिशा बचेगी,देश बचेगा।

©BANDHETIYA OFFICIAL #भूत का डर!

#cycle