Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलविदा नोजोटो शायद अपना साथ यहीं तक था __________

अलविदा नोजोटो शायद अपना साथ यहीं तक था 
__________________________________
निकल रहा अब खुद की खोज में 
किसी असंभव की ओ खोज में ....
रहा यहाँ पर मैं जब तक भी यारा 
इक नाम अलग ही कमाया है.....
जो जिस लहजे में मिला है हमसे 
उसको अंदाज वही दिखाया है....
नहीं चाहता हरगिज भी ओ जाना 
लेकिन शायद यही जरूरत है.....
जिन भावों को लेकर मैं चला था 
अजी उनकी यही ओ चाहत है.....
जो भी कहते हैं नित ही मुझे वक़ील 
वो खुद पर ही थोड़ा गौर करें.....
लगते हैं वो हमको मेंटल हरदम ही 
वो इस का भी थोड़ा भान रखें....
खैर छोड़िये इन कड़वी बातों को 
इनमें ना ही कुछ भी रहता है....
मिला हुआ जो कुछ भी है  तुमको 
उसका थोड़ा सा सदुपयोग करो...
देकर के ना कोई  प्रमाण बेवकूफी 
खुद का हरदम सम्मान रखो....
--------------------------------------------
गर दो लोगों की बात में यारा 
कोई  तिसरा टपकता है ......
ना ही होता है इंसा वो यारा 
केवल इक मूर्ख होता है......
#अलविदा_नोजोटो

©ANOOP PANDEY 
  Mahi mahi singh sonu pareek Pramodini mohapatra Jyoti Duklan Swati Srivastava rasmi pooja yadav Irfan Saeed Writer Madhusudan Shrivastava SOHRAB KHAN NIDHI Naveen Chauhan