India quotes चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें, चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें, चलो चलें जी कदम मिला के भारत नव निर्माण में, चलो चलें हम सभी बसा लें भारत अपनें प्राण में, पूरी शिद्दत से अपनी भारत माँ का जय गान करें, आओ हम सब अपने हृदय को पूरा हिंदुस्तान करें, चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें, चलो चलें भारत को अपनें हाथों से हम स्वच्छ करें, चलो चलें भारत सेवा में हम सब खुद को दक्ष करें, हम सब ओढ़े ऐसा चोला शिर्फ़ बसन्ती रंगा हो, अपनें ह्रदय में गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो। हम सब अपनी मातृ भूमि पर कोटि कोटि अभिमान करें, आओ हम सब अपने हृदय को पूरा हिंदुस्तान करें। #NojotoQuote जय हिन्द #Nojoto #HappyRepublicDay