एक बेचैन समुंदर है मेरे जिस्म में क़ैद दिल में छुपा कर तुझे फ़िर ........ रिहा न करूं आ दूं तुझे भी उम्र क़ैद! सांसों की सरगोसियों में है गरमाहट कितनी, एक दफा तू भी ज़रा महसूस कर, दामन में सिमट कर इश्क़ का इजहार कर तेरे बदन कि महक को भी दिल में कर लूंगा कैद दिल में छुपा कर तुझे फिर........... रिहा न करूं आ दूं तुझे भी उम्र क़ैद। तेरे हुस्न पे मल्लिका जब से शबाब आया है तेरे नूरानी चेहरे पर अजब सा निखार आया है जुल्फ काली रात सी गजब सा खुमार छाया है आंखों में उतर कुछ इस कदर कर लूं तुझे कैद दिल में छुपा कर तुझे फिर ..... रिहा न करूं आ दूं तुझे भी उम्र कैद।। ♥️हिन्दी एरोटिका (age:21+ only). 💐नमस्कार ..साथियों Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। ऊपर दिये गये चित्र को अपने कामुक शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव से 6 लाईनों में लिखें .. (6 लाइन्स हिंदी एरोटिका )