Nojoto: Largest Storytelling Platform

हथेलियों पर संभाले लाल को सूर्य के दर्शन कराती है

हथेलियों पर संभाले लाल को
सूर्य के दर्शन कराती है
ग्रास कर जाती है ताप को
दुनियां से मिलाती है

सीने से सटाए बल देती बाल को
रक्षा की तुरही बजाती है
अनदेखा करती अवगुणों को
प्यार के गीत सिखाती है

आँचल में छिपाये सरल को
सबल वो बन जाती है
विपरीत स्थिति में पोषण को
रक्त से भर जाती है

गोद में बिठाकर अपने हृदय को
संस्कार के कौर खिलाती है
उज्ज्वल बनाने भविष्य को 
हर प्रार्थना वो दोहराती है

वो माँ होती है। माँ प्रेम की शक्ति है।

इस दिवस विशेष की बहुत शुभकामनाएँ।

हथेलियों पर संभाले लाल को
सूर्य के दर्शन कराती है
ग्रास कर जाती है ताप को
दुनियां से मिलाती है
हथेलियों पर संभाले लाल को
सूर्य के दर्शन कराती है
ग्रास कर जाती है ताप को
दुनियां से मिलाती है

सीने से सटाए बल देती बाल को
रक्षा की तुरही बजाती है
अनदेखा करती अवगुणों को
प्यार के गीत सिखाती है

आँचल में छिपाये सरल को
सबल वो बन जाती है
विपरीत स्थिति में पोषण को
रक्त से भर जाती है

गोद में बिठाकर अपने हृदय को
संस्कार के कौर खिलाती है
उज्ज्वल बनाने भविष्य को 
हर प्रार्थना वो दोहराती है

वो माँ होती है। माँ प्रेम की शक्ति है।

इस दिवस विशेष की बहुत शुभकामनाएँ।

हथेलियों पर संभाले लाल को
सूर्य के दर्शन कराती है
ग्रास कर जाती है ताप को
दुनियां से मिलाती है