Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां मैं शब्द हूं तो तू सार है मैं आकार हूं तो तू क

मां मैं शब्द हूं तो तू सार है
मैं आकार हूं तो तू कलाकार है
मैं विचार हूं तो तू मार्ग है
मैं मुस्कान हूं तो तू खुशी है
मैं सितारा हूं तो तू साया बन आसमान है
मैं उदास हूं तो तू उम्मीद की चमक है
मैं भटकी हूं तो तू सही दिशा सी बनी है
मैं आगे बड़ी हूं तो तू हिम्मत बन हमेशा खड़ी है
मेरे हर ख्वाब को सच में बदला तूने है
कभी कठोर बनी कभी नर्म बनी
मेरी खुशी के लिए अपना हर गम पीछे छोड़ती रही
मैं अंश हूं तेरी मगर मेरी पूरी दुनिया तू है
डरती हूं तेरे बिन एक भी पल काटने से
क्योंकि इतना निस्वार्थ प्यार कभी कोई नही कर पाएगा मुझसे।। #mothersday
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindi
#qoutes 
#life 
#feelings 
#writeups
मां मैं शब्द हूं तो तू सार है
मैं आकार हूं तो तू कलाकार है
मैं विचार हूं तो तू मार्ग है
मैं मुस्कान हूं तो तू खुशी है
मैं सितारा हूं तो तू साया बन आसमान है
मैं उदास हूं तो तू उम्मीद की चमक है
मैं भटकी हूं तो तू सही दिशा सी बनी है
मैं आगे बड़ी हूं तो तू हिम्मत बन हमेशा खड़ी है
मेरे हर ख्वाब को सच में बदला तूने है
कभी कठोर बनी कभी नर्म बनी
मेरी खुशी के लिए अपना हर गम पीछे छोड़ती रही
मैं अंश हूं तेरी मगर मेरी पूरी दुनिया तू है
डरती हूं तेरे बिन एक भी पल काटने से
क्योंकि इतना निस्वार्थ प्यार कभी कोई नही कर पाएगा मुझसे।। #mothersday
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindi
#qoutes 
#life 
#feelings 
#writeups