Nojoto: Largest Storytelling Platform

बढ़ गई है आज तुम्हारे बदलाव से आंखे नम हो गई हैं आ

बढ़ गई है आज
तुम्हारे बदलाव से आंखे नम हो गई हैं आज।
तुम नहीं हो पहले जैसे अब ये अहसास होता है
करके किसी और की तरफदारी गुरुर तोड़ दिया है आज।
सोचती थी दुनिया में  तुम अलग हो सबसे
जो सबसे ज्यादा वाला प्यार करता है हमसे
पता है परिस्थितियां बदल गई है आज।
महसूस होता है अब की मजबूरी का रिश्ता है अब हमसे
करने लगे अब तुम भी वही जो करते हो सबसे। 
हस के हर बात मैने टाल दी है आज
पर पता नहीं क्यों दिल से उतर रहे हो आप।
तेरे जाने का गम कम था
तेरे बदल जाने का गम था आज।।

 नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳
बढ़ गई है आज
तुम्हारे बदलाव से आंखे नम हो गई हैं आज।
तुम नहीं हो पहले जैसे अब ये अहसास होता है
करके किसी और की तरफदारी गुरुर तोड़ दिया है आज।
सोचती थी दुनिया में  तुम अलग हो सबसे
जो सबसे ज्यादा वाला प्यार करता है हमसे
पता है परिस्थितियां बदल गई है आज।
महसूस होता है अब की मजबूरी का रिश्ता है अब हमसे
करने लगे अब तुम भी वही जो करते हो सबसे। 
हस के हर बात मैने टाल दी है आज
पर पता नहीं क्यों दिल से उतर रहे हो आप।
तेरे जाने का गम कम था
तेरे बदल जाने का गम था आज।।

 नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳
suditijha9867

Suditi Jha

Growing Creator