Nojoto: Largest Storytelling Platform

Subject: तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामा

Subject: तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए

जब कुछ लोग सालो से मेहनत कर के अच्छे अभिनेता बने,
तब उनको अवॉर्ड देने की बजाय नाम के स्ट्रगलर को अवॉर्ड दे देते है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जब सोनचिरिया जैसी फिल्में फ्लॉप होती है,
और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जाती है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिस लोगो में खुद की कोई औकात नहीं है उसे फिल्म पर फिल्म मिल रही है
और टैलेंटेड अभिनेताओं को फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिस लोगो का स्ट्रगल खुद की कार में बैठकर सेट तक जाने का उससे उसका स्ट्रगल पूछते है,
और जो दिन रात एक करके यहां आया है उससे सीधे मुंह बात तक नहीं करते,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिसका टैलेंट से लोग सर पटक पटक कर रो रहे है फिर भी उसके ही फिल्मे दिखाते है,
जिसको देखने के लिए लोग तड़प रहे है उसे नहीं दिखाते,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

“भाई भतीजावाद को बढ़ावा ये प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ही नहीं,
हम भी दे रहे है।”

©writer girl सुशांत सिंह राजपूत को छोड़े हुए आज एक साल पूरा हुआ पर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है की वो नहीं है हमारे साथ।
#ssrforever #saynotonepotism #starkids #wemissyousushant
Subject: तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए

जब कुछ लोग सालो से मेहनत कर के अच्छे अभिनेता बने,
तब उनको अवॉर्ड देने की बजाय नाम के स्ट्रगलर को अवॉर्ड दे देते है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जब सोनचिरिया जैसी फिल्में फ्लॉप होती है,
और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जाती है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिस लोगो में खुद की कोई औकात नहीं है उसे फिल्म पर फिल्म मिल रही है
और टैलेंटेड अभिनेताओं को फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता है,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिस लोगो का स्ट्रगल खुद की कार में बैठकर सेट तक जाने का उससे उसका स्ट्रगल पूछते है,
और जो दिन रात एक करके यहां आया है उससे सीधे मुंह बात तक नहीं करते,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

जिसका टैलेंट से लोग सर पटक पटक कर रो रहे है फिर भी उसके ही फिल्मे दिखाते है,
जिसको देखने के लिए लोग तड़प रहे है उसे नहीं दिखाते,
तब मन करता है बॉलीवुड का नाम बदलकर ड्रामावुड कर देना चाहिए।

“भाई भतीजावाद को बढ़ावा ये प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ही नहीं,
हम भी दे रहे है।”

©writer girl सुशांत सिंह राजपूत को छोड़े हुए आज एक साल पूरा हुआ पर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है की वो नहीं है हमारे साथ।
#ssrforever #saynotonepotism #starkids #wemissyousushant
kananipalakvisha5161

writer girl

New Creator

सुशांत सिंह राजपूत को छोड़े हुए आज एक साल पूरा हुआ पर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है की वो नहीं है हमारे साथ। #SSRForever #saynotonepotism #starkids #wemissyousushant