Nojoto: Largest Storytelling Platform

आने वाला है वो पल जब विश्वपटल पर हिंदुस्थान अपनी

आने वाला है वो पल 
जब विश्वपटल पर हिंदुस्थान 
अपनी धाक जमाएगा ।
चंद्रयान 3 के मिशन पर 
विक्रम रोवर के साथ प्रज्ञान 
चंद्रमा की धरती पर उतारा जाएगा ।।
साकार होगा वैज्ञानिको का सपना 
हर भारतवासी सीना गर्व से फूल जायेगा ।
पहली बार चांद के दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा 
लहराएगा । 
हिम्मत न हारेगा कोई मां भारती का लाल 
आगे बढ़ता ही जायेगा ।
अभी तो आने वाले समय में
 भारतवासी हर देश में 
अपना परचम लहराएगा ।
पवन कुमार शर्मा 
कविराज कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #chandrayan