Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन की मौलिकता लेकर, हिन्द बहारों से खिलता है। एक

जीवन की मौलिकता लेकर,
हिन्द बहारों से खिलता है।
एक सूत्र में जुड़े हुए हैं,
प्यार दिलों में ही पलता है ।
त्याग तपस्या की खुश्बू से,
महक रहा इसका आँगन!
संकट के बादल छाए तो-
दुःख विचलित करने लगता है।
प्रकृति उपासक हिन्दुस्तानी!
कभी डरा न कभी डरेगा।
आत्म शक्ति के बलबूते पर,
विजय वरण हर पल करता है । #collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#हमलिखतेरहेंगे
#गुलिस्ताँ 
#yqdidi    
#yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Shelly Jaggi
जीवन की मौलिकता लेकर,
हिन्द बहारों से खिलता है।
एक सूत्र में जुड़े हुए हैं,
प्यार दिलों में ही पलता है ।
त्याग तपस्या की खुश्बू से,
महक रहा इसका आँगन!
संकट के बादल छाए तो-
दुःख विचलित करने लगता है।
प्रकृति उपासक हिन्दुस्तानी!
कभी डरा न कभी डरेगा।
आत्म शक्ति के बलबूते पर,
विजय वरण हर पल करता है । #collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#हमलिखतेरहेंगे
#गुलिस्ताँ 
#yqdidi    
#yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Shelly Jaggi