Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिया- राम 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 तेरे नक्शे कदमों पर चलूं

सिया- राम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
तेरे नक्शे कदमों पर चलूं मैं, आस्था मेरी दिल में बड़ी हैं,
हम  दिवाने  तेरी सादगी के और किसी हमे यहां पड़ी हैं,

देव भूमि पर हमने जन्म लिया सौभाग्यशाली हम बड़े हैं,
रहमत की एक नज़र पड़ जाए तेरे दर पर कब से खड़े हैं,

संस्कृति  और  मान  मर्यादा का रखें तुम सही ख्याल हम,
निभाए  प्रीत  तुझसी ही, माता सीता का नाम जपे  हम,

राम नाम की जपमाला से पल मे   मिट जाए दुख संताप,
सुंदर मुख की लालिमा, कांधे  पर साजे धनुष और छाप,

सिया राम का जाप ही समस्त ब्रह्मांड में जीवन का मूल आधार,
पहन ले राम सिया राम का जामा भवसागर में नईया हो जाए पार। #czsc5
सिया- राम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
तेरे नक्शे कदमों पर चलूं मैं, आस्था मेरी दिल में बड़ी हैं,
हम  दिवाने  तेरी सादगी के और किसी हमे यहां पड़ी हैं,

देव भूमि पर हमने जन्म लिया सौभाग्यशाली हम बड़े हैं,
रहमत की एक नज़र पड़ जाए तेरे दर पर कब से खड़े हैं,

संस्कृति  और  मान  मर्यादा का रखें तुम सही ख्याल हम,
निभाए  प्रीत  तुझसी ही, माता सीता का नाम जपे  हम,

राम नाम की जपमाला से पल मे   मिट जाए दुख संताप,
सुंदर मुख की लालिमा, कांधे  पर साजे धनुष और छाप,

सिया राम का जाप ही समस्त ब्रह्मांड में जीवन का मूल आधार,
पहन ले राम सिया राम का जामा भवसागर में नईया हो जाए पार। #czsc5
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator