Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भाई बहन का रिश्ता हंसने हंसाने का, एक मुस्का

White भाई बहन का रिश्ता हंसने हंसाने का,
एक मुस्कान का और वो गम वाले आंसू का,
रूठने का छोटी छोटी बातों पर और फिर मनाने का,
ऐसा होता है रिश्ता भाई बहन का।।

बहने ये वो फूल है घर के आंगन की बगिया का,
कि इनकी किलकिलाहट,शरारत से ही होती रौशन है ये बगिया,
जो हो वो उदास तो घर हो जाता है उदास,
उनसे ही होता है हर घर खुशहाल।।

बहनें होती है वो जो भाई की खुशी के खातिर 
छुपा ले जाती है हर आंसू अपना,
तो भाई होते हैं वो को हर हद कर देते हैं 
पार बहन के चेहरे पे लाने को हंसी,
बहन वो जो समेत लाती है अपना सारा प्
यार एक राखी के धागे के साथ,
और भाई वो जो बहन हो तकलीफ में तो पलट दे इस दुनिया को।।

यह रिश्ता है चिड़ने चिड़ाने का एक दूसरे को,
है ये रिश्ता अनगिनत शरारतों के पिटारों का,
कहीं अनकही सी कुछ बातों का,
यही रिश्ता है बचपन की खूबसूरत यादों का,
यही एक रिश्ता है एक प्यार के समुंदर में विश्वास के फूलों का।।

यह रिश्ता है एक ऐसे फूल का,
जिसकी पंखुड़ियां पी जाती बिन पता हुए हर आंसू को,
एक ऐसा रिश्ता जिसे देख कर चहरे पे आती है खुशी हमेशा,
जिसकी खुशबू हमेशा जहन में रहती है  बसी सदा,
यह रिश्ता है भाई बहन का, एक बंधन हैं जन्म जन्म का,
एक बहन की प्यार भरी राखी का...

©Shivendra Gupta 'शिव' #raksha_bandhan_2024 
#कविता_शिव_की_कलम_से  hindi poetry poetry on love
White भाई बहन का रिश्ता हंसने हंसाने का,
एक मुस्कान का और वो गम वाले आंसू का,
रूठने का छोटी छोटी बातों पर और फिर मनाने का,
ऐसा होता है रिश्ता भाई बहन का।।

बहने ये वो फूल है घर के आंगन की बगिया का,
कि इनकी किलकिलाहट,शरारत से ही होती रौशन है ये बगिया,
जो हो वो उदास तो घर हो जाता है उदास,
उनसे ही होता है हर घर खुशहाल।।

बहनें होती है वो जो भाई की खुशी के खातिर 
छुपा ले जाती है हर आंसू अपना,
तो भाई होते हैं वो को हर हद कर देते हैं 
पार बहन के चेहरे पे लाने को हंसी,
बहन वो जो समेत लाती है अपना सारा प्
यार एक राखी के धागे के साथ,
और भाई वो जो बहन हो तकलीफ में तो पलट दे इस दुनिया को।।

यह रिश्ता है चिड़ने चिड़ाने का एक दूसरे को,
है ये रिश्ता अनगिनत शरारतों के पिटारों का,
कहीं अनकही सी कुछ बातों का,
यही रिश्ता है बचपन की खूबसूरत यादों का,
यही एक रिश्ता है एक प्यार के समुंदर में विश्वास के फूलों का।।

यह रिश्ता है एक ऐसे फूल का,
जिसकी पंखुड़ियां पी जाती बिन पता हुए हर आंसू को,
एक ऐसा रिश्ता जिसे देख कर चहरे पे आती है खुशी हमेशा,
जिसकी खुशबू हमेशा जहन में रहती है  बसी सदा,
यह रिश्ता है भाई बहन का, एक बंधन हैं जन्म जन्म का,
एक बहन की प्यार भरी राखी का...

©Shivendra Gupta 'शिव' #raksha_bandhan_2024 
#कविता_शिव_की_कलम_से  hindi poetry poetry on love