Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटी पर कविता बेटी जब पैदा होती है, पहाड़ सा टूट ज

बेटी पर कविता
बेटी जब पैदा होती है, पहाड़ सा टूट जाता है 
बेटा जब पैदा होता है,जश्न मनाया जाता है 
कौन जाने बेटा अच्छा हो या शैतान
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान 
रानी झांसी भी तो एक बेटी थी 
पूरे भारतवर्ष की चहेती थी 
 रोशन किया अपने माता पिता 
और देश का नाम
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान
 कल्पना चावला भी तो देश के लिए मर गई 
दुनिया में भारतवर्ष का नाम ऊंचा कर गई 
बड़े बड़े वैज्ञानिकों की सूची में 
आज भी उनका नाम 
मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान
 बेटी के साथ तुम ना करो अत्याचार 
हाथ का दिया ले जाती है
 करते हो जब कन्यादान 
उसको भी दुनिया में जीने का है अधिकार 
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत मान महान

©Gopika Somani #poem बेटी पर मेरे कुछ विचार.....
      बेटी पर कविता
बेटी पर कविता
बेटी जब पैदा होती है, पहाड़ सा टूट जाता है 
बेटा जब पैदा होता है,जश्न मनाया जाता है 
कौन जाने बेटा अच्छा हो या शैतान
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान 
रानी झांसी भी तो एक बेटी थी 
पूरे भारतवर्ष की चहेती थी 
 रोशन किया अपने माता पिता 
और देश का नाम
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान
 कल्पना चावला भी तो देश के लिए मर गई 
दुनिया में भारतवर्ष का नाम ऊंचा कर गई 
बड़े बड़े वैज्ञानिकों की सूची में 
आज भी उनका नाम 
मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत महान
 बेटी के साथ तुम ना करो अत्याचार 
हाथ का दिया ले जाती है
 करते हो जब कन्यादान 
उसको भी दुनिया में जीने का है अधिकार 
 मैं तो कहती हूं बेटी होती बहुत मान महान

©Gopika Somani #poem बेटी पर मेरे कुछ विचार.....
      बेटी पर कविता