Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम में क्या रखा हैं एक दिन तो मर ही जाना हैं तब ल

नाम में क्या रखा हैं
एक दिन तो मर ही जाना हैं
तब लोग तुमको जमीन पर रख देंगे
और कहेंगे लाश को कब 
शमशान घाट ले कर जाना हैं 

बड़ी खुशियों के पीछे क्यो भागना है प्यारे
छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख
जब हो तेरा आखरी समय तो
इन्ही छोटी छोटी खुशियों को याद करके
हँस कर मरना भी सीख

एक ही ज़िन्दगी हैं इसी को जीना सीख प्यारे
छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख
क्यो बड़ी खुशियों के पीछे भागना हैं रे प्यारे
छोटी छोटी खुशी को बड़ा बनाना सीख

फिर एक दिन आत्मा इस शरीर को छोड़ कर
नया शरीर ढूंढ लेगी
और तू लाश बन कर विलीन हो जायेगा पंचतत्व में।।

नाम मे क्या रखा हैं
एक दिन तो मर ही जाना हैं #poetry_of_psp
#psp_की_कविता
#psp_के_शब्द #nojoto
नाम में क्या रखा हैं
एक दिन तो मर ही जाना हैं
तब लोग तुमको जमीन पर रख देंगे
और कहेंगे लाश को कब 
शमशान घाट ले कर जाना हैं 

बड़ी खुशियों के पीछे क्यो भागना है प्यारे
छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख
जब हो तेरा आखरी समय तो
इन्ही छोटी छोटी खुशियों को याद करके
हँस कर मरना भी सीख

एक ही ज़िन्दगी हैं इसी को जीना सीख प्यारे
छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख
क्यो बड़ी खुशियों के पीछे भागना हैं रे प्यारे
छोटी छोटी खुशी को बड़ा बनाना सीख

फिर एक दिन आत्मा इस शरीर को छोड़ कर
नया शरीर ढूंढ लेगी
और तू लाश बन कर विलीन हो जायेगा पंचतत्व में।।

नाम मे क्या रखा हैं
एक दिन तो मर ही जाना हैं #poetry_of_psp
#psp_की_कविता
#psp_के_शब्द #nojoto
pratyushs0362

Pratyush PSP

New Creator
streak icon1