Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा, कभी ज़िंदगी को

तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।
खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जाये,
वो दिन जो हमने तेरे हिज्र में गुजारे है।
तेरे सहारे मौत से लड़ता रहा ता-ज़िंदगी,
क्या करूँ इस ज़िंदगी का मैं बता तेरे बिना।
उनसे मुलाक़ात के सिलसिले क्या बन्द हुए,
मुद्दतें बीती हैं आईने से रूबरू हुए

©C h e f
  #Dard #Broken #Love #shayri
lovelyrocky9780

C h e f

New Creator

#Dard #Broken Love #shayri

226 Views