Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनसान सड़क पर अचानक से एक रोबोट सी आकृति उभर कर आ

सुनसान सड़क पर अचानक से एक रोबोट सी आकृति उभर कर आई। मैं दूर से आवाक उसको देखता रहा। मैंने खुद को अच्छी तरह से छुपाया हुआ था, फिर भी उस रोबोट ने मुझे देख लिया, मुझसे कहने लगा" मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त रोबोट हूँ" इसलिए मेरी नजरों से किसी का भी छुप पाना संभव नहीं है", मैं तुम्हारे मन को साफ पढ़ पा रहा हूं, तुम्हारा भय मुझसे छुपा नहीं है इंसान, तुम पहले इंसान हो ही जिसकी बुद्धि मेरे पूरे नियंत्रण में होगी, बस इंफ्रारेड गन से थोड़ा तुम्हारे दिमाग पर लाइट तो डालनी है, फिर तुम पूरी तरह से मेरे नियंत्रण में होंगे" ऐसा कह कर वह खतरनाक तरीके से अटटहास करने लगा" उसके हंसने से मेरे तन बदन से पसीना छूटने लगा पसीना पोछते हुए मैंने खुद को अपने बिस्तर पर पाया। " उफ्फ यह पसीने ने तो मार ही डाला था।

©Kamlesh Kandpal
  #Robot