Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसान और जवान _______________ शर्म कर ए जवान, ल

किसान और जवान 
_______________

शर्म कर ए जवान, 
लाठी से मत पीट किसान |
दो पैसे के लालच मे, 
बिक रहा तेरा दीन ईमान ||

आज नौकरी के नाम पर, 
लाठी भाँज रहे हो आप |
इसी लाठी के जद मे, 
कभी आयेंगे आपके बेटे और बाप ||

कभी छात्र पिटवाए जाते हैं, 
किसान सड़क पर घिसटाये जाते हैं |
हर इंकलाब की आवाज वाले,
कारागार मे डलवाये जाते हैं |

एक हो जाओ अब सब, 
छात्र, जवान और किसान |
आँख दिखाओ गद्दी वालों को, 
बोलो जय जवान, जय किसान ||

#iamwithfarmers

- शिवम् कुमार
किसान और जवान 
_______________

शर्म कर ए जवान, 
लाठी से मत पीट किसान |
दो पैसे के लालच मे, 
बिक रहा तेरा दीन ईमान ||

आज नौकरी के नाम पर, 
लाठी भाँज रहे हो आप |
इसी लाठी के जद मे, 
कभी आयेंगे आपके बेटे और बाप ||

कभी छात्र पिटवाए जाते हैं, 
किसान सड़क पर घिसटाये जाते हैं |
हर इंकलाब की आवाज वाले,
कारागार मे डलवाये जाते हैं |

एक हो जाओ अब सब, 
छात्र, जवान और किसान |
आँख दिखाओ गद्दी वालों को, 
बोलो जय जवान, जय किसान ||

#iamwithfarmers

- शिवम् कुमार
shivamkumar2637

Shivam kumar

New Creator