Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे बाद .. तुम्हारे बाद नफरत सी हो गयी जिंद

तुम्हारे बाद .. 

तुम्हारे बाद नफरत सी हो गयी जिंदगी से, 
लोग कहते है की अब मै मुस्कराता नही हूँ,
पहले जिन गलियों में मेरी शाम गुजरती थी, 
आज उन गलियों मे जाने क्यो जाता नही हूँ
 बस एक आस है तुम मिलोगी कभी ना कभी
पर अब ये झूठ दिल को रास आता नही है,
मेरे यार कहते है ढूँढ ले उसके जैसी कोई
हमने कोशिश तो की पर कोई भाता नही है
तुम्हारे बाद नफ़रत सी हो गयी जिंदगी से, 
लोग कहते है कि अब मै मुस्कुराता नही हूँ
तुम से मिलने की तम्मना तो रखता है दिल
पर यू झुकी नजरों को देख पाता नहीं हूँ
अब भी तुम्हे देख बढ़ जाती है धड़कने
तुम ख़ुश हो ये सोच कर पास आता नही हूँ
तुम्हारे बाद नफ़रत सी हो गयी जिंदगी से
लोग कहते है कि अब मै मस्कुराता नही हूँ

©अभय (पथिक)
  #tumharebaad Aktar Jahan n,,k,,mishra stylish Ankit 09 BANK yuvraj singh Indian Seerat Singh  R K Mishra " सूर्य " gudiya Vinita pahadi uttrakhand Babu Ram #new thought  अडिग कवि आलोक मिश्र "दीपक" Patel Gourav Kumar रविन्द्र 'गुल' ek shayar Jugal Kisओर  mmm k singh Naveen Chauhan Anshu writer बाबा ब्राऊनबियर्ड Anjali Maurya  Kartik kumar sonwani RAHUL KUMAR Shiva786 Bh@Wn@ Sh@Rm@ Poonita Sharma  sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê) Maneet Lucky Dhart rahul Patel Gourav Kumar