Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहब्बत तुमसे यूं ही, करते रहेंगे, दिलो-जान से, तु

मुहब्बत तुमसे यूं ही, करते रहेंगे,
दिलो-जान से, तुम पर मरते रहेंगे।
तुम चाहो न चाहो, कोई ग़म नही,
हम तो उम्रभर, तुम्हें ही चाहते रहेंगे।
तुम ख्वाब हो, तुम ही अरमान हो,
इश्क हो पहला, तुम्हें भुलाएं कैसे।
बेवफाई कया है, मैं जानता ही नही,
वफा-ए-मुहब्बत, तुमसे निभाते रहेंगे।
इश्क दरिया है मेरा, तेरी चाह मे बहाते चलेंगे....

©।। दिल की कलम से।। इश्क है तुमसे
मुहब्बत तुमसे यूं ही, करते रहेंगे,
दिलो-जान से, तुम पर मरते रहेंगे।
तुम चाहो न चाहो, कोई ग़म नही,
हम तो उम्रभर, तुम्हें ही चाहते रहेंगे।
तुम ख्वाब हो, तुम ही अरमान हो,
इश्क हो पहला, तुम्हें भुलाएं कैसे।
बेवफाई कया है, मैं जानता ही नही,
वफा-ए-मुहब्बत, तुमसे निभाते रहेंगे।
इश्क दरिया है मेरा, तेरी चाह मे बहाते चलेंगे....

©।। दिल की कलम से।। इश्क है तुमसे