Nojoto: Largest Storytelling Platform

"उनको मंजिल नहीं मिली" जिनको यहाँ वहाँ बस कमी मिली

"उनको मंजिल नहीं मिली"
जिनको यहाँ वहाँ बस कमी मिली 
उनको गम और आंखों में नमी मिली
जो रहते थे हमारी पलकों पे धोखे से
अश्कों के संग गिरके उनको जमी मिली
दौलत का सपना भी सपना होता होगा 
हमें तो सपनों से बेहतर जिन्दगी मिली 
इस बात का गम नहीं के वो नहीं मिली 
दर्द तो इस बात का है के भटक के भी, 
उसे जीवन में कभी मंजिल नहीं मिली। #ravikirtikikalamse #yqdidi #ravikirti_poetry #nahimili #arshsefarshtak #positiveattitude  #astheticthoughts #dard_hoga
"उनको मंजिल नहीं मिली"
जिनको यहाँ वहाँ बस कमी मिली 
उनको गम और आंखों में नमी मिली
जो रहते थे हमारी पलकों पे धोखे से
अश्कों के संग गिरके उनको जमी मिली
दौलत का सपना भी सपना होता होगा 
हमें तो सपनों से बेहतर जिन्दगी मिली 
इस बात का गम नहीं के वो नहीं मिली 
दर्द तो इस बात का है के भटक के भी, 
उसे जीवन में कभी मंजिल नहीं मिली। #ravikirtikikalamse #yqdidi #ravikirti_poetry #nahimili #arshsefarshtak #positiveattitude  #astheticthoughts #dard_hoga