Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगता है तू भी मुझसे खफा खफा हो गई है, लगता है तू भ

लगता है तू भी मुझसे खफा खफा हो गई है,
लगता है तू भी बेवफा सी हो गई है,
तू मिलती तो रोज़ है , पर अब वो पहले वाली बात नहीं , 
पता नहीं क्यों लगता है मुझे , कि हमको मिले एक अरसा सा बीत गया है  .......... लगता है जैसे कि तुझसे भी उन्हीं की तरह बातें तो रोज़ होती हैं , पर बातों में वो पहले वाली बातें नहीं होती , 
क्यों की शायद तू भी मुझसे खफा खफा सी हो गई है।
            
                                       - कृष्णाशु ✍️🖋️📖 *चाय* 🖋️ बेबफा चाय
लगता है तू भी मुझसे खफा खफा हो गई है,
लगता है तू भी बेवफा सी हो गई है,
तू मिलती तो रोज़ है , पर अब वो पहले वाली बात नहीं , 
पता नहीं क्यों लगता है मुझे , कि हमको मिले एक अरसा सा बीत गया है  .......... लगता है जैसे कि तुझसे भी उन्हीं की तरह बातें तो रोज़ होती हैं , पर बातों में वो पहले वाली बातें नहीं होती , 
क्यों की शायद तू भी मुझसे खफा खफा सी हो गई है।
            
                                       - कृष्णाशु ✍️🖋️📖 *चाय* 🖋️ बेबफा चाय