मैंने कभी कुछ लिखा ही नहीं, मैंने सिर्फ उसे बयान किया हाँ वो बेहद खूबरसूरत है, इसलिए सबने सलाम किया मेरा एक अज़ीब रिश्ता है उससे, जिसका कोई नाम नहीं आज गुमनाम है दोनों, किसीको किसीका पैगाम नहीं आज अगर उसे लिखने की कोशिश की, तो ज़ख्म हरे हो जाएंगे इसलिए शांत रहने दो कलम को, नहीं तो ये किस्से आम हो जाएंगे ।। #एक_अधूरी_कहानी