गुजरा है जरूर मेरा कल भी एक टूटे ख़्वाब की तरह, मगर आज उस ख़्वाब को फिर हकीकत बनाने जा रहा हूँ। हारा जरूर था एक पल फिर कभी मैं भी इस जमाने से, मगर उस हार को अब फिर जीत बनाने मैं जा रहा हूँ। -SBhuPEndRA- #Motivation #jindgi #loveyoujindgi #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेफ़साने