चेहरा छुपा के हथेली मे प्रिय तुम भी कमाल करती हाे इस कदर कातिल निगाह से देखना तुम न सीधे दिल पे वार करती हाे उफ्फ ये तेरी शाेख अदा आैर ये तेरे नजराे कि गुस्ताखी गर हाे जाये काेई हसींन गुनाह प्रिय दे देना तुम हमे माफी❤ मुख़ातिब = address नाम-ए-क़ातिल = name of killer #morning #yqbaba #yqdidi #bestyqhindiquotes #anjita #sparsh #YourQuoteAndMine