Nojoto: Largest Storytelling Platform

भीड़ में रहने वाला इंसान भी अक्सर अकेला रह जाता है

भीड़ में रहने वाला इंसान भी अक्सर अकेला रह जाता हैं 
अपनो का साथ पाकर भी तन्हा रह जाता हैं 

मुसलसल बढ़ते तनाव और तन्हाई से
अपने एकांकी जीवन को एक झूठी मुस्कान से
छुपाने का भरकस प्रयास करने लग जाता हैं 

असल मायनो में, तो वो अपने चैन-ओ-सुकून को,
खुद की ही तन्हाईयो की गहराई में खोजने में लग जाता हैं...
 #fourtyfourthquote
भीड़ में रहने वाला इंसान भी अक्सर अकेला रह जाता हैं 
अपनो का साथ पाकर भी तन्हा रह जाता हैं 

मुसलसल बढ़ते तनाव और तन्हाई से
अपने एकांकी जीवन को एक झूठी मुस्कान से
छुपाने का भरकस प्रयास करने लग जाता हैं 

असल मायनो में, तो वो अपने चैन-ओ-सुकून को,
खुद की ही तन्हाईयो की गहराई में खोजने में लग जाता हैं...
 #fourtyfourthquote