हजारों ख़्वाहिशें हमने तौल कर देखी ये तेरी चाहत सब पर भारी निकली सनम तू कर कितने भी सितम मगर इस दिल के हर धड़कन पर सिर्फ़ इक तेरा ही नाम होगा अधूरी ख़्वाहिश तो बहुत सी हैं मगर आख़िरी ख़्वाहिश सिर्फ़ तेरे दीदार की है ♥️ Challenge-755 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।