तीसरे दिन की रचना टीम कैप्टन अनामिका नौटियाल टीम सदस्य:- 1 कमला रावत जी 2 रोशनी रावत जी 3 नैनी जी 4 भाग्य श्री बैरागी जी 5 संदीप डबराल सैंडी जी (अनु शीर्षक में पढ़ें) Dedicating a #testimonial to कोरा काग़ज़ ™️ team 24 रंगीला हिंदुस्तान का आज का विषय नशा नहीं नाश था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा एक कहानी लिखी गई है। जिसमें कहानी का पात्र श्यामू नशे के कारण दुर्गति को प्राप्त होता है। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 होली का दिन था पूरे मोहल्ले में चहल-पहल थी । हाँ कोई खामोश था तो वह थी लाजवंती वह अपनी ही किसी दुनिया में खोई थी ।और वह दुनिया थी उसके अतीत की। सोचते सोचते अतीत की गलियों में पूरे 20 वर्ष पीछे चली गई आज का ही तो दिन था हाँ इसी होली का।