Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां साथ होता जिंदगी भर, ना रुकती नजर एक के अलावा.

जहां साथ होता जिंदगी भर,
ना रुकती नजर एक के अलावा..!
काग़ज़ पे बयान होते हाले दिल,
फरियादे होती चांद - सितारों से, वो नाइंटीज का प्यार आंखो में खुमार
ना फोन ना व्हाट्सएप ना फेसबुक
दूर दूर से ही इशारों में हुआ करते थे इकरार  
पाक साफ होता था वह भावनाओं भरा प्यार
 लैंडलाइन से होती थी कम ही बातें
 पर उन बातों में था गजब का एहसास
 कम था पर बेहतर था ज्यादा होने में हो जाता सब नाश 
 दूर दूर से ही होती थी मुलाकाते बातें प्रेमी बस इशारों में करते थे अपनी शरारतें
जहां साथ होता जिंदगी भर,
ना रुकती नजर एक के अलावा..!
काग़ज़ पे बयान होते हाले दिल,
फरियादे होती चांद - सितारों से, वो नाइंटीज का प्यार आंखो में खुमार
ना फोन ना व्हाट्सएप ना फेसबुक
दूर दूर से ही इशारों में हुआ करते थे इकरार  
पाक साफ होता था वह भावनाओं भरा प्यार
 लैंडलाइन से होती थी कम ही बातें
 पर उन बातों में था गजब का एहसास
 कम था पर बेहतर था ज्यादा होने में हो जाता सब नाश 
 दूर दूर से ही होती थी मुलाकाते बातें प्रेमी बस इशारों में करते थे अपनी शरारतें
purvishah8999

purvi Shah

New Creator