सुनो तुम्हें हम ये दोस्ती से रिहाई देंगे, चले भी जाओ फ़रिश्ते तुमको दुहाई देंगे, कभी हमारा ख़याल दिल से हटा भी दो तो, तभी हमारे सुख़न गली से सुनाई देंगे, नहीं भी हो कुछ तुम्हारी यादें तो साथ होंगी, वो हाथ रूखे वो बाल बिखरे दिखाई देंगे, अगर तुम्हारी सज़ा हमारे नसीब में हो, अदालतों में कभी न अपनी सफ़ाई देंगे। रिहाई||शायरी||सानू #dosti #rihayi #sanu #sanubanu #loveshayari #yqdidi #yqhindishayari