Nojoto: Largest Storytelling Platform

Life Like माता का अभिमान है, दो घर की है शान।।

Life Like माता का अभिमान है, 
दो घर की है शान।।
जिस आँगन बेटी पले,
आँगन बड़ा महान।।
आँगन बड़ा महान,
सदा वैभव ही बसता।। 
सुख, उन्नति, उल्लास, 
हमेशा घर में सजता।।
कहत ‘सनम’ सुविचार,
बेटी भाग्य-विधाता।। 
जो बेटी को जने,
धन्य वह कोख व माता।।

 @POETRYOFSOUL2249
SHASHANK मणि YADAVA’सनम’

©Shashank मणि Yadava "सनम"
  जो बेटी को जने, धन्य वह कोख व माता,, #Poetry #shorts #daughter #daughterlove #bachpan

जो बेटी को जने, धन्य वह कोख व माता,, Poetry #Shorts #daughter #daughterlove #bachpan #कविता

126 Views