हर शाम खुलती है मस्ती की पाठशाला, ताज़गी और उमंग भरती जैसे चाय का कोई प्याला। मुहावरे,चुटकुले,प्रश्नोत्तरी की बहार है, सब मिलकर मस्ती करते सहपाठियों में प्यार है। मास्साब हमारे अनुशासन सिखाते हैं, रोज़ एक नया पाठ पढ़ाते हैं। अंताक्षरी,शायरियाँ,कुछ अतरंगी क़िस्से, मॉनिटर बनना आया मेरे हिस्से। कुछ नए मित्रों से परिचय हुआ, पुराने थे जो उनसे रिश्ता प्रगाढ़ हुआ। मस्ती की पाठशाला ने सुनहरी यादों को दिया है, उदासीनता के माहौल में हमने एक लम्हा फुर्सत का जिया है। कोरा काग़ज़ ने एक बेहतरीन पहल का आगाज किया है, भीतर छुपे नटखट बालक ने परवाज लिया है। यूँ ही हरदम यह समूह फलता-फूलता रहे, 'अनाम' की ईश्वर से यही दुआ रहे। Dedicating a #testimonial to कोरा काग़ज़ Thank you very much for the concept of masti ki pathshala as well as for giving me the monitor post. Always honoring new ideas is the specialty of your group, keep moving forward and keep teaching us.😊💐💐 #love #respect #honourable