Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद का दामन छूटने पर, सबसे पहले झूठे साथ छोड़ते

उम्मीद का दामन छूटने पर,
सबसे पहले झूठे साथ छोड़ते हैं,
हे प्रभु ! पूछो इन्हें इन्हीं लोगों पर,
व्यर्थ अभिमान  करते हैं ?
लोग बना देते हैं झूठ की बुनियाद पर घर,
फिर खुद को आफताब समझते हैं,
पर वो अक्सर खुदा का खौफ भी नहीं रखते है,
पर क्यों भूलते है सूर्य पर भी ग्रहण लगते है,
कर्मों की रेखा तो मिटाये नहीं मिटते हैं,
फिर भी ये जानकर नेकी की राह नहीं चलते हैं,
जो बोया है वो काटेगा ये सब सुनते है,
पर फिर क्यों नहीं इसको स्वीकारते हैं,
शमा रोशनी की आस मे जलते है,
खुद को मिटा दूसरों को रोशन करते हैं,
शमा तले तो रह जाता अंधियारा,
पर दूसरों को प्रकाशित कर देते है।

©Priya Gour
  ❤❤
#hindiwritings 
#शमा 
#जिंदगी 
#उम्मीद 
#HindiWritings
#30april 1:51